Barrelling in from the Bay of Bengal with wind speeds of up to 185kmph, severe cyclonic storm Amphan on Wednesday cut a swathe through northern Odisha before bearing down on West Bengal, where it claimed 10 to 12 lives, Former and Current cricketers has also expressed grief over the severe cyclonic storm.
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अम्फान से भारी तबाही हुई है। बंगाल में इससे 12 लोगों की मौत हो गई है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और कुछ जगहों पर भारी बारिश की वजह से जल भराव भी हो गया। चक्रवात एम्फन बुधवार को दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। इस दौरान 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।भारतीय क्रिकेट से जुड़े दिग्गजों ने भी तूफान भयावता को देख हैरानी जताई है, और प्रभावित हुए लोगों के प्रति संवेदना जताई है।
#CycloneAmphan #YuvrajSingh #WestBengal